Home Breaking News Zee5 HiPi वीडियो प्लेटफॉर्म कई सारे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, यहां...

Zee5 HiPi वीडियो प्लेटफॉर्म कई सारे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल्स

टिकटॉक के भारत में बैन होने कई शॉर्ट वीडियो ऐप आए हैं। इसी कड़ी में zee5 ने भी  आत्म निर्भर भारत में अपना योगदान करते हुए HiPi शॉर्ट वीडियो ऐप को लॉन्च कर दिया है। ये भारत में और भारतीयों के लिए बनाया गया है।

HiPi एक अलग ऐप नहीं है और ये ZEE5 ऐप के अंदर ही शामिल किया गया है। ZEE5 ऐप में कई अन्य सेगमेंट हैं और HiPi उनमें से एक है। इसका मतलब यह भी है कि HiPi के लिए कोई अन्य सदस्यता योजना नहीं होगी। zee5 के लिए सब्सक्रिप्शन में ही यूजर इस पर शॉर्ट वीडियो बना पाएंगे।पिछले कुछ महीनों से बेटा वर्जन पर इसे टेस्ट किया जा रहा था।

ZEE5 कई सब्सक्रिप्शन प्लान में उपलब्ध है। प्लेटफ़ॉर्म की वार्षिक प्लान की कीमत 999 रुपये है जबकि मासिक प्लान की 99 रुपये  है। दोनों प्लान्स में यूजर्स एक साथ अधिकतम पांच डिवाइसों में सामग्री को स्ट्रीम करने में सक्षम होंगे। अब इसी प्लान के तहत यूजर वीडियो बनाने और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में सक्षण होंगे।

इस की सबसे खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ 18 साल से ऊपर की उम्र के कर सकते हैं। इसकी पहचान करने के लिए कंपनी ने वेरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके तहत यूजर को अपनी डेट ऑफ बर्थ बतानी होगी। ये ऐप फिलहाल एंड्रॉएड वर्जन के लिए ही मौजूद है। बताया जा रहा है इसे जल्द ही ऐप्पल आईओएस यूजर्स के लिए भा लाया जाएगा। यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनी ने 400 सोशल मीडिया इन्फ्यूलेंसर्स से बात की है

Must Read

Zee5 HiPi वीडियो प्लेटफॉर्म कई सारे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल्स