मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल में भर्ती एक चार माह की बच्ची श्रेया ने कोरोना को हरा दिया है। वह सिकंदराबाद बुलंदशहर की रहने वाली है।
बता दें कि मंगलवार को कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। अभी इसकी मां मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती है और वह कोरोना पॉजिटिव है।
वहीं कोविड-19 अस्पताल के सह नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार ने बताया कि यह बच्ची मेरठ मेडिकल कॉलेज में 28 मई को अपनी मां के साथ भर्ती हुई थी।