एडीजी राजीव सबरवाल ने बुधवार को मोदीपुरम स्थित शोभित विवि में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही एक हॉटस्पॉट पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए।
बुधवार दोपहर एडीजी राजीव सबरवाल, एसपी सिटी अखिलेश नारायण के साथ मोदीपुरम स्थित शोभित विवि में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचे और वहां क्वांरटीन किए गए लगभग 25 पुलिसकर्मियों का हाल जाना।
एडीजी ने सभी पुलिसकर्मियों ने बात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और तत्काल निस्तारण का आदेश दिया। इसके बाद वह अंसल टाउन स्थित मेट्रो रेजीडेंसी कॉलोनी पहुंचे। यहां हॉटस्पॉट में उन्हें लोग घूमते मिले तो उन्होंने नारजगी जाहिर की और सख्ती के साथ नियमों के पालन को कहा। उसके बाद वह थाना पल्लवपुरम पहुंचे, जहां उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण किया।