मेरठ में भी अब कोरोना का एंटीजन टेस्ट, 15 मिनट में लें रिपोर्ट

0
210

कोरोना संक्रमण का जल्द पता लगाने के लिए अगले 3-4 दिनों में एंटीजन टेस्ट शुरू किया जा रहा है, जिसमें 15 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी। इस टेस्ट की कीमत 450 तय की गई है। यह किट खासकर हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन में भेजी जाएंगी। कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की पहल पर एनसीआर में कार्ययोजना बनाई जा रही है। यह बातें बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहीं।

उत्तर प्रदेश व हरियाणा के एनसीआर के जिलों के अधिकारियों व दोनो राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि उनके जिलों में कितने अस्पताल हैं, उनमें कितने बेड हैं, कितने खाली हैं आदि बिंदुओं पर अपनी आख्या शुक्रवार दोपहर तक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को भेजें। अभियान चलाकर टेस्टिंग बढ़ाएं।

यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 16 हजार टेस्ट प्रतिदिन कराने की क्षमता है। जिसको आगामी तीन दिनों में 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा 30 जून तक 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक करा दिया जाएगा। इमरजेंसी मरीज की टेस्टिंग के लिए मशीन सभी जिलों में उपलब्ध करा दी गयी हैं। उप्र में वर्तमान में कोरोना के 5600 धनात्मक मरीज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here