Home Breaking News 25 जनवरी से 15 मार्च तक होंगी बैक परीक्षाएं

25 जनवरी से 15 मार्च तक होंगी बैक परीक्षाएं

सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में स्पेशल बैक परीक्षा की तिथि विवि ने बुधवार को घोषित कर दी। बैक पेपर परीक्षाएं 25 जनवरी से 15 मार्च तक चलेंगी। इसमें वे छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनकी फाइनल ईयर में बैक आ गई है। इसके अलावा जो छात्र-छात्राएं कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे, वे भी शामिल होंगे। विवि ने वेबसाइट पर पूरा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। हाल ही में हुईं परीक्षाओं की तरह सभी बहुविकल्पीय पेपर डेढ़ घंटे और विस्तृत उत्तरीय प्रश्न वाले पेपर दो घंटे के होंगे।25 जनवरी से 15 मार्च तक होंगी बैक परीक्षाएंकोविड-19 के कारण इस बार कैंपस-कॉलेजों में वार्षिक और सेमेस्टर के 80 से ज्यादा कोर्सों में सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित कराई गईं थी। इनमें एक लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल थे। बाकी कोर्सों के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत किया गया। परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद बहुत से छात्र-छात्राओं की बैक आने से उनको अगली कक्षा में

Must Read

25 जनवरी से 15 मार्च तक होंगी बैक परीक्षाएं