उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एसडीएम राजपाल सिंह खेकड़ा को सोमवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें तुरंत नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ ही घंटों बाद उनकी सैंपल रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते एसडीएम का सैंपल लेकर जांच कराई थी। बताया गया कि सोमवार रात करीब डेढ़ बजे एसडीएम खेकड़ा को सांस लेने में दिक्कत हुई। उन्होंने स्थानीय डॉक्टरों को जानकारी दी। परिजन और उनके स्टाफ के कर्मचारी एसडीएम राजपाल सिंह को लेकर नोएडा के कैलाश अस्पताल पहुंचे। वहीं मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है।