29 जुलाई को प्रदेश स्तर पर होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में 12-12 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। मेरठ-सहारनपुर मंडल में परीक्षा के लिए 108 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी।
छात्रों को परीक्षा देने के लिए दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने ही जिले के केंद्र पर पेपर देंगे। शासन ने विवि को परीक्षा केंद्रों को लेकर निर्देश देते हुए तैयारी करने को कहा है। पिछले वर्ष तक चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध दोनों मंडलों में केवल दो शहरों में परीक्षा होती थी, लेकिन कोरेाना संक्रमण में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों से परीक्षा कराने के लिए शासन ने प्रत्येक जिले में 12-12 केंद्र बनाने का फैसला लिया है।