Home कोविड 95 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा

95 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा

95 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा29 जुलाई को होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा मेरठ और सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में 95 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। सबसे ज्यादा मेरठ में 40 सेंटर बनाए गए हैं। एक सेंटर पर पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं देंगे।

मंगलवार को सीसीएसयू में रजिस्ट्रार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी और नोडल समन्वयक ने सभी सेंटरों की लिस्ट फाइनल कर दी। बुधवार को उप मुख्यमंत्री बीएड के सेंटरों और परीक्षा की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।

बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है। परीक्षा अब 29 जुलाई को होनी है। पहले मेरठ और सहारनपुर मंडल में सिर्फ मेरठ और गाजियाबाद में सेंटर बनाए गए थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए हर जिले में सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया।

मेरठ में 40, गाजियाबाद में 32, सहारनपुर में आठ, मुजफ्फरनगर में चार, बुलंदशहर में तीन, गौतमबुद्घनगर में दो, हापुड़ में दो, बागपत में दो, शामली में भी दो सेंटर बनाए गए हैं।

Must Read

95 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा