Home Breaking News सीसीएसयू के कुलपति भी कोरोना पाजिटिव

सीसीएसयू के कुलपति भी कोरोना पाजिटिव

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में कोविड-19 का वायरस कुलपति प्रो. एनके तनेजा तक भी पहुंच गया है। बुधवार को कुलपति को सामान्य बुखार के बाद टेस्ट करने पर रिपोर्ट पाजिटिव आई। मंगलवार को ही उन्होंने विवि के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दीक्षा समारोह और परीक्षा समिति की बैठकें ली थीं। कुलपति अभी अपने आवास पर ही क्वारंटाइन हैं। कुलपति कार्यालय व कुलपति आवास को सैनिटाइज किया गया। साथ ही कुलपति से मिले लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है।सीसीएसयू के कुलपति भी कोरोना पाजिटिवविवि कैंपस में इससे पहले भी 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक की मौत भी हो चुकी है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार पाजिटिव होने के बाद उपचाराधीन हैं। वह भी पिछले सप्ताह कुलपति से मिले थे। विवि कैंपस में विभिन्न जिलों और दिल्ली के भी लोगों का आना-जाना खूब होता है। बावजूद इसके विवि के किसी भी प्रवेश द्वारा पर बाहर से आने वालों का न तो तापमान चेक किया जाता है और न ही सैनिटाइज करने की व्यवस्था है। विभिन्न कार्यालयों में सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूर है, लेकिन कैंपस में आने वालों की तुलना में यह व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है।

Must Read

सीसीएसयू के कुलपति भी कोरोना पाजिटिव