Home कोविड वेतन न मिलने की शिकायतें जारी, विभाग करा रहा समाधान

वेतन न मिलने की शिकायतें जारी, विभाग करा रहा समाधान

वेतन न मिलने की शिकायतें जारी, विभाग करा रहा समाधानढाई महीने से काम धंधे बंद हैं ऐसे में अब नौकरीपेशा लोगों को कंपनी वेतन भुगतान भी नहीं कर रही हैं। श्रम विभाग के पोर्टल पर ऐसी शिकायतों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है। इनमें विभिन्न प्रकार की शिकायतें शामिल हैं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कंपनी संचालकों से मजदूरों को भुगतान करने की अपील भी की थी। कुछ कंपनियों ने आह्वान को मानते हुए अप्रैल माह का भुगतान भी किया था। लेकिन अब श्रमिकों की शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें वेतन नहीं मिला। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर लखनऊ स्थित मुख्यालय से जनपद की शिकायतों को श्रम विभाग में ट्रांसफर कर निस्तारण के आदेश दिए गए ।

वेतन न मिलने की शिकायतों का सिलसिला जारी है। ऐसे में उद्योग व कंपनी संचालक से वार्ता कर वेतन का कुछ प्रतिशत हिस्सा भुगतान कराया जा रहा है ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों का गुजारा हो सके |

उपश्रमायुक्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर 71 हजार श्रमिकों के खातों में भरण पोषण की दूसरी किस्त का एक हजार रुपये ट्रांसफर कर दी गई है। जून की अंतिम किस्त आदेश आने के बाद ट्रांसफर करने की कवायद शुरू की जाएगी।

Must Read

वेतन न मिलने की शिकायतें जारी, विभाग करा रहा समाधान