Home कोविड बकाएदारों के कटने लगे कनेक्शन, लोगों में आक्रोश

बकाएदारों के कटने लगे कनेक्शन, लोगों में आक्रोश

बकाएदारों के कटने लगे कनेक्शन, लोगों में आक्रोशअभी तक उपभोक्ताओं को लॉकडाउन अवधि में मिले त्रुटिपूर्ण बिजली बिल ठीक नहीं किए जा सका है। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिलों की अदायगी नहीं की। उनके कनेक्शन कटने का सिलसिल शुरू हो गया।

बड़े उपभोक्ताओं के साथ ही दस हजार से अधिक से बकाएदार निशाने पर आ गए। अफसरों का कहना है कि मानते है कि कोरोना का इम्पैक्ट है, लेकिन पिछले तीन महीनों में कोई सख्ती नहीं की थी, अब राजस्व नहीं आएगा तो मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ेगी। वसूली का प्रेशर है और छूट भी आई हुई है।

शहर में 50 फीसदी ही लोग जमा कर रहे है। त्रुटिपूर्ण बिजली बिल ठीक नहीं होने के कारण उपभोगता बड़ी संख्या में बिजली बिल जमा नहीं कर पाए। अब बकाएदारों के बिजली कनेक्शन कटने लगे है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।

सामाजिक कार्यकत्री अदिति चंद्रा ने बताया कि काफी संख्या में लोगों को बिजली बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिए है। यह उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है। लॉकडाउन अवधि की मार से दुकानदार, व्यापारियों के साथ ही आम लोग अभी पूरी तरह से ऊबरें भी नहीं कि बिजली टीम ने बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी।

Must Read

बकाएदारों के कटने लगे कनेक्शन, लोगों में आक्रोश