मेरठ के प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मेरठ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और मौत पर चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराने, सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये हैं। वहीं राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को जिले की स्थिति, विकास कार्यों व कोरोना संकटकाल में की जा रही व्यवस्थाओं की वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की। राशन वितरण में धांधली, कालाबाजारी व पात्र व्यक्तियों को राशन नहीं मिलने की शिकायतों पर उन्होंने डीएम से एक सप्ताह में जांचकर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची का पुनः सत्यापन कराकर सभी पात्रों को राशनकार्ड उपलब्ध कराएं।
सांसद, विधायकों ने सभी क्षेत्र में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की, जिसे प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कहीं भी अनियमितता के मामलों में किसी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति के राशन कार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए। यदि राशनकार्ड नहीं भी है तो संकटकाल में उसके लिए राशन किट की व्यवस्था की जाए।