कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे में सहारनपुर जिले ने बाजी मारी है। कुल 86 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ सहारनपुर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अव्वल है, तो देश में इसकी रैैंकिंग आठवें स्थान पर है।
पिछले महीने तक यूपी के तीन सबसे ज्यादा संवेदनशील जिलों में शामिल सहारनपुर की स्थिति बेहद खराब थी। जमातियों की सबसे अधिक संख्या यहां निकली तो लगातार मरीजों की संख्या बढऩे लगी।
मंडलायुक्त संजय कुमार, डीआइजी उपेंद्र कुमार, डीएम अखिलेश कुमार सिंह तथा एसएसपी दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में रणनीति बनाकर काम किया गया तो रिकवरी रेट लगातार बढऩे लगा।
मुख्य वजह मरीजों की थाली में पौष्टिक आहार की बढ़ोतरी थी जिस पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके नतीजे सकारात्मक आए।
रविवार रात तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 280 हो चुकी है, लेकिन स्वस्थ मरीजों की संख्या भी 241 हो गई है। एक्टिव मरीज मात्र 39 ही शेष हैं। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से यहां के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को वाट्सएप मैसेज भेजकर अवगत कराया गया है कि सहारनपुर रिकवरी रेट में प्रदेश मेें नंबर वन है।
सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि सहारनपुर का रिकवरी रेट 86 प्रतिशत हैं। इसी के आधार पर हम यूपी में नंबर वन हैं और देश में सहारनपुर का स्थान आठवां है।