Home Breaking News पॉश कॉलोनियों की अपेक्षा मलिन बस्तियों में कोरोना कम

पॉश कॉलोनियों की अपेक्षा मलिन बस्तियों में कोरोना कम

पॉश कॉलोनियों की अपेक्षा मलिन बस्तियों में कोरोना कम

शहर की पॉश कॉलोनियों के मुकाबले मलिन बस्तियों में कोरोना का प्रकोप कम है। ऐसा हम नहीं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के सर्वे अभियान के आंकड़े कह रहे हैं।

17 नवंबर से एक दिसंबर के सर्वे अभियान की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मलिन बस्तियों में 2570 की एंटीजन जांच में 14 पॉजिटिव, जबकि पॉश कॉलोनी में 863 की जांच में 25 संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा टारगेट सैंपलिंग में 8704 सैंपलों की जांच हुई है, जिनमें 64 पॉजिटिव निकले हैं। यह जांच जेल, स्कूल, मार्केट, मंडप, वृद्ध आश्रम और सरकारी कार्यालय आदि में किया गया है। कुल मिलाकर सारे सर्वे अभियानों में अब तक 12,698 की एंटीजन जांच हुई है, जिनमें से 105 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Must Read

पॉश कॉलोनियों की अपेक्षा मलिन बस्तियों में कोरोना कम