Home Breaking News मेरठ में कोरोना के 751 मरीज मिले, 15 की मौत, 18 साल...

मेरठ में कोरोना के 751 मरीज मिले, 15 की मौत, 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 2664 ने लगवाया टीका

मेरठ में कोरोना के 751 मरीज मिले, 15 की मौत, 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 2664 ने लगवाया टीका

मेरठ में कोरोना के सोमवार को 751 मरीज मिले, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ मेरठ के थे और छह आसपास के जिलों के रहने वाले थे। 12 लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज में और तीन की मौत निजी अस्पतालों में हुई हैं। 5560 सैंपलों की जांच हुई। सोमवार को जांच कम की गईं। 12991 एक्टिव केस हैं।मेरठ में कोरोना के 751 मरीज मिले, 15 की मौत, 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 2664 ने लगवाया टीकाइनमें से 1901 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 5027 होम आइसोलेशन में हैं। नए मरीजों में ज्यादा जयभीमनगर, ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, जागृति विहार, कंकरखेड़ा, राजेंद्र नगर और गंगानगर आदि के रहने वाले हैं। इनमें डॉक्टर, स्टूडेंट, पुलिसकर्मी, हेल्थ केयर वर्कर, घरेलू महिलाएं, किसान, कारोबारी और नौकरीपेशा शामिल हैं। अब तक 44983 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से 480 लोगों की मौत दिखा रहा है। 738 मरीजों की छुट्टी हुई है। अब तक 31512 की छुट्टी हो चुकी है।

Must Read

मेरठ में कोरोना के 751 मरीज मिले, 15 की मौत, 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 2664 ने लगवाया टीका