Home कोविड कोरोना वाइरस: बुलंदशहर में कोरोना का बड़ा विस्फोट 54 नए केस मिले,...

कोरोना वाइरस: बुलंदशहर में कोरोना का बड़ा विस्फोट 54 नए केस मिले, दो ने गवां दी जान

रविवार को कोरोना वायरस का मेरठ जोन में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ। यहां कोरोना के एक दिन में 54 नए मरीज मिले तो वहीं दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। यह अबतक के मेरठ और और आसपास के जिलों में एक दिन में मिले सर्वाधिक केस है। अचानक से कोरोना की चेन इतनी बढऩे पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। मरीजों को शिफ्ट करने, हॉट स्पाट बनाने और सील करने की कार्रवाई में दिनभर अधिकारी जुटे रहे। जिले में कुल 233 संक्रमितों की संख्या की संख्‍या हो गई है। वहीं 101 मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं। जबकि 127 अभी भी एक्टिव मरीज भर्ती हैं।

शनिवार देर रात से रविवार शाम तक आई जांच रिपोर्ट में 54 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे अधिक 46 केस सिकंदराबाद में मिले हैं। जबकि गुलावठी, डिबाई, और ककोड़ में एक-एक केस की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 233 हो गई है। इनमें 101 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। अब तक पांच लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। 127 एक्टिव केस का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य अफसरों के मुताबिक जितने भी नए केस मिले हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है। साथ ही पॉजिटिव केस मिलने वाले क्षेत्रों को हॉट स्पाट घोषित कर सैनिटाइज कराया जा रहा है।

लॉकडाउन 5.0 के समाप्‍ति के अंतिम चरण में अब बाजार खोल दी गई है। जिससे लोगों की लापरवाही दुकानों और बाजारों में साफ तौर पर देखने को मिल रही है। शारीरिक दुरी का पालन से लेकर सैनिटाइजर का प्रयोग में न के बराबर किया जा रहा है। यही कारण है कि एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रशासन लगातार लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है।

 

Must Read

कोरोना वाइरस: बुलंदशहर में कोरोना का बड़ा विस्फोट 54 नए केस मिले, दो ने गवां दी जान