मेरठ में रविवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए केस आए हैं। बैंक अधिकारी, दुकानदार, नौकरीपेशा, छात्र, गृहणी, पुलिसकर्मी, किसान समेत मिस्त्री भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को एक मरीज की मौत हो गई। अब कुल पॉजिटिव केस 1159 और कुल मौत 70 हो गई हैं।
आरटीओ कार्यालय का लिपिक संक्रमित मिला है। वह रोहटा ब्लॉक में लखवाया गांव का निवासी है। आरटीओ कार्यालय में कोरोना संक्रमण का यह पहला केस है। कार्यालय में हड़कंप मचा है। सोमवार को कुछ कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा सकता है। हो सकता है कि जिस कमरे में लिपिक बैठता हो, उसे सील भी कर दिया जाए। सिंडिकेट बैंक रोहटा में असिस्टेंट मैनेजर (फील्ड) भी पॉजिटिव हैं। मोदीपुरम स्थित अप्पू एन्क्लेव में उनके घर के 250 मीटर एरिया को हॉटस्पॉट बना दिया गया है।
दिल्ली की फार्मा कंपनी में कार्यरत थापरनगर निवासी युवक, देवप्रिया पेपर मिल में अकाउंटेंट शताब्दीनगर सेक्टर-एक निवासी युवक, शास्त्रीनगर के चार्टड अकाउंटेंट, टीकाराम कॉलोनी का टेलर, पल्हैड़ा का दुकान संचालक, कुंडा गांव का हेयर ड्रेसर, टीपीनगर का एलईडी बिजनेसमैन, रोहटा की आशा संगिनी, रासना गांव का होमगार्ड कोरोना संक्रमित है।
शास्त्रीनगर के-ब्लॉक का रिटायर कांस्टेबल, नंगलामल का वाइन शॉप कर्मचारी, एसडीएस हॉस्पिटल का मेंटीनेंस मैनेजर, काशी गांव का कार मैकेनिक, सिकंदराबाद में नौकरी करने वाला दबथुवा गांव का व्यक्ति, नगर पालिका मवाना का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। रेलवे का प्वाइंट मैन रिटायर फौजी संक्रमित मिला है।