अगर आशा कार्यकर्ता आपका दरवाजा खटखटाए तो बुरा मत मानिएगा। मेरठ में अगले महीने से दस्तक अभियान शुरू होने जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर मच्छरों के पनपने की आशंकाओं की पड़ताल करेंगी।
हर 10 घर के बीच एक जगह स्टीकर लगाएंगी। दरअसल, कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार का फोकस डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों पर वक्त से पहले काबू पाने पर भी है। दस्तक को लेकर शुक्रवार को बैठक भी होगी।