Home कोविड हॉटस्पॉट पल्हैड़ा पहुंचे डीएम, रोजाना सौ जांच कराने के निर्देश

हॉटस्पॉट पल्हैड़ा पहुंचे डीएम, रोजाना सौ जांच कराने के निर्देश

डीएम मेरठ ने शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम एवं नोडल अधिकारी के साथ पल्लवपुरम क्षेत्र के हॉट स्पॉट बने गांव पल्हैड़ा का दौरा कर निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को प्रतिदिन सौ जांच कराने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई में सहयोग न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा।

शनिवार दोपहर डीएम अनिल ढींगरा, नोडल अधिकारी पवन कुमार, सीएमओ डा. राजकुमार व नगर निगम के अपर आयुक्त और पल्लवपुरम पुलिस के साथ हॉट स्पॉट गांव पल्हैड़ा पहुंचे। क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम से प्रतिदिन सौ जांच करने को कहा। पुलिस को हिदायत दी कि जो भी लोग इस जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में क्षेत्र के पार्षद का भी सहयोग लें। हॉटस्पॉट क्षेत्र में सरकारी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया जाए । गांव पल्हैड़ा में दो व्यापारियों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनके परिवार समेत लगभग 20 से 22 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। गांव को हॉटस्पाट बनाकर वहां बैरिकेडिंग कर दी गई है।

Must Read

हॉटस्पॉट पल्हैड़ा पहुंचे डीएम, रोजाना सौ जांच कराने के निर्देश