Home कोविड निजी नर्सिंगहोम में शुरू हो जाएगी इमरजेंसी ओपीडी, सर्जरी

निजी नर्सिंगहोम में शुरू हो जाएगी इमरजेंसी ओपीडी, सर्जरी

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को शहर के आईएमए पदाधिकारियों के साथ बैठक की। आईएमए अध्यक्ष डा. अनिल कपूर, डॉ. आशीष जैन, डॉ. संदीप जैन, डॉ. तनुराज सिरोही समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में आईएमए को कहा गया कि इमरजेंसी मरीजों की ओपीडी, सर्जरी शुरू करा दें। लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन करें। रोजाना की ओपीडी में आने नॉन कोविड मरीजों की सूचना भेजें। इन मरीजों को क्या परेशानी, इनको क्या दवा और जांच की सलाह दी गई यह भी रिकार्ड में दर्ज करें। स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों का निरीक्षण करेगा। जो अस्पताल पहले निरीक्षण में कोविड के नियमों का पालन नहीं करते हुए पाए गए उनको चेतावनी दी जाएगी। दूसरी राउंड में नोटिस जारी किया जाएगा। तीसरे राउंड में इनके रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आईएमए के डाक्टर एक दो दिन में कोविड नियमों का पालन करते हुए ओपीडी, सर्जरी शुरू कर देंगे। इसके बाद मरीजों को राहत मिल जाएगी|

Must Read

निजी नर्सिंगहोम में शुरू हो जाएगी इमरजेंसी ओपीडी, सर्जरी