यूपी के मेरठ में मवाना थानाक्षेत्र के गांव खाता निवासी व्यक्ति दिल्ली की विजय कॉलोनी में टेलरिंग करता है। वह बीती रात गांव लौटा। बताया कि बुखार के चलते परिजनों ने कोरोना के डर से उसे घर में नहीं ठहरने दिया।
इस पर ग्राम प्रधान ने उसे स्कूल में ठहरा दिया। सुबह में इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जिस पर एबुलैंस गांव पहुंची तथा उसे सीएचसी ले आई। उसे बुखार की शिकायत होने पर मेरठ रेफर कर दिया। सीएचसी प्रभारी का कार्य देख रहे डॉ. कपिल धामा ने बताया कि उसे बुखार था, इसलिए मेरठ रेफर कर दिया है।