कोरोना के चलते सरकार ने छात्र-छात्राओं को राहत दी है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में बीएड कोर्स में 3 साल तक प्रथम और द्वितीय वर्ष में निर्धारित फीस से ज्यादा नहीं बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में शनिवार को सीसीएसयू प्रशासन ने कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
बीएड पाठ्यक्रम में फिलहाल प्रथम वर्ष में 51,250 और द्वितीय वर्ष में 30, 000 प्रतिवर्ष फीस है। यह फीस शासन द्वारा निर्धारित की है। कोरोना को देखते हुए शासन ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए थे कि सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में फीस पूर्व वर्षों की भांति ही रहेगी। सीसीएसयू के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में कॉलेजों को शनिवार को निर्देश जारी कर दिए हैं।