शासन के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन ने सोमवार सुबह से ही मास्क को लेकर अभियान चलाया और 500 से ज्यादा चालान किए। दुकानों पर बिना मास्क लगाए सामान लेने आने वालों को लेकर भी पुलिस की बाजारों में सख्ती रही।
इस दौरान स्पष्ट कर दिया गया कि दुकानदारों के भी चालान किए जाएंगे और दुकान बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
मेरठ में मौत का आंकड़ा 50 पार कर गया है। रविवार को भी मौत हुई। ऐसे में शासन की ओर से नए नोडल अधिकारी की नियुक्ति मेरठ में की गई है। साथ ही गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। मास्क को लेकर सख्ती का निर्देश दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों को भी शहर में इलाका बांटकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया और उन्हें कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सोमवार को बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकलने वालों के दनादन चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोपहर तक पुलिस ने 510 लोगों के चालान किए हैं। यह आंकड़ा शाम तक बढ़ सकता है।
बाजारों में भी सख्ती की जा रही है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि कुछ लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं और अन्य लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे में पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं।