Home कोविड मास्क नहीं लगाने पर 13 हजार चालान कटे, 42 सौ मुकदमे दर्ज

मास्क नहीं लगाने पर 13 हजार चालान कटे, 42 सौ मुकदमे दर्ज

कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लाख चेतावनी के बावजूद मेरठ के कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। मास्क लगाने के नाम पर लोग खानापूर्ति कर रहे हैं। इसका खामियाजा अन्य लोगों को उठाना पड़ रहा है। मास्क नहीं लगाने पर 13 हजार से ज्यादा चालान किए गए और रात्रि कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में करीब 10 लाख रुपये की वसूली हुई है।

यूपी सरकार की ओर से मास्क लगाकर बाहर आने का नियम लागू किया गया है। मास्क नहीं लगाने पर सौ रुपये का जुर्माना था। इस नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना राशि अब बढ़ाकर पांच सौ रुपये कर दी है। नियम तोड़ने में मेरठ वालों ने रिकार्ड बनाया है। यहां अनलॉक के दौरान नियमों को तोड़ने के 4284 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 13 हजार 257 लोगों के चालान किए हैं और करीब 14 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।

इसके साथ ही जिन लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया ऐसे 47 सौ लोगों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख का जुर्माना लिया गया है। सबसे ज्यादा शमन शुल्क दोपहिया वाहन पर दो सवारी को लेकर हुए हैं। इस मद में 16 लाख रुपये की शमन शुल्क वसूली हुई। इस दौरान करीब पांच हजार चालान किए गए हैं।

Must Read

मास्क नहीं लगाने पर 13 हजार चालान कटे, 42 सौ मुकदमे दर्ज