आइटी पार्क : अगस्त में निकलेगा कंपनियों को बुलाने का विज्ञापन, इस महीने से मिलेगी नौकरी

0
440

लॉकडाउन खुलने के बाद भी आर्थिक परेशानी और नौकरी-रोजगार की समस्याएं बनी हुई हैं। इन सबके बीच वेदव्यासपुरी में निर्माणाधीन आइटी पार्क एक नई उम्मीद की खबर सुनाने वाला है। कोई समस्या नहीं आई तो अगस्त में कंपनियों को आमंत्रित करने का विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। इधर, कंपनियों की स्थलीय निरीक्षण, सरकारी छूट की जानकारी व एमओयू आदि प्रक्रिया चलेगी। उधर, सजावट संबंधी कार्य पूरा हो जाएगा। अक्टूबर में भवन हैंडओवर करके कंपनियों को वहां कार्य शुरू करने को चाबी पकड़ा दी जाएगी।

देहरादून बाईपास पर एमडीए की आवासीय कॉलोनी वेदव्यासपुरी में आइटी पार्क का कार्य चल रहा है। लॉकडाउन से पहले भी यह लक्ष्य बनाया गया था कि जून तक नौकरी देने वाली खुशखबरी मिल जाएगी पर लॉकडाउन ने काम पीछे कर दिया। ऐसे में अब नया लक्ष्य तय किया गया है अक्टूबर। यानी अक्टूबर में भवन को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) अपनी सुपुर्दगी में ले लेगा।

वैसे तो भवन कई महीने पहले ही बनकर तैयार हो गया था पर कुछ अन्य संबंधित कार्य चल रहे हैं। हाल ही में लिफ्ट लगाकर ट्रायल कर लिया गया है। सभी कार्यालयों व ऑडीटोरियम आदि में बिजली संबंधी कार्य हो गए हैं। रंगाई-पुताई भी हो गई है। अब इंटीरियर का कार्य होना है। इसमें फर्नीचर व सजावट संबंधी कार्य होंगे। वहीं परिसर में उद्यान व पार्किंग के लिए कार्य चल रहा है। इन सब कार्यों को पूर्ण करने के लिए अक्टूबर तक का लक्ष्य रखा गया है। चूंकि ये सब कार्य तब भी हो सकते हैं जब कंपनियां यहां पर आ जाएं। इसलिए अगस्त में कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here