Home Breaking News कोरोना पर कुमार विश्वास ने व्यक्त की व्यथा, बोले- टाइम बम पर...

कोरोना पर कुमार विश्वास ने व्यक्त की व्यथा, बोले- टाइम बम पर हैं लोग, भागदौड़ कर मर रहे हैं, गांवों में….

कोरोना पर कुमार विश्वास ने व्यक्त की व्यथा, बोले- टाइम बम पर हैं लोग, भागदौड़ कर मर रहे हैं, गांवों में....

कोरोना: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। इससे आमजन से लेकर ख़ास तक सभी परेशान नजर आ रहे हैं। इस कोरोना की भयावता से आमजन की सुरक्षा को लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी खासी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि हम टाइम बम के ऊपर बैठे हैं। लोग मर रहे हैं, पैरासिटामाल टेबलेट तक उपलब्ध नहीं है। अपने इस सन्देश में वह काफी व्यथित नजर आते हैं।
कोरोना पर कुमार विश्वास ने व्यक्त की व्यथा, बोले- टाइम बम पर हैं लोग, भागदौड़ कर मर रहे हैं, गांवों में....दरअसल, भारत समाचार लगातार लोगों की पीड़ा को दिखा रहा है, अस्पतालों में व्यवस्थाओं से लेकर श्मशान घाट तक की खबरओं के माध्यम से जनता को जागरूक कर रहा है। जिसके क्रम में भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने ट्विटर पर शहर के बाद गांवों में बढ़ते कोरोना प्रकोप पर लोगों की पीड़ा लिखी और चिंता व्यक्त की। जिसके जवाब में प्रसिद्द कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी चिंता जताई।

Must Read

कोरोना पर कुमार विश्वास ने व्यक्त की व्यथा, बोले- टाइम बम पर हैं लोग, भागदौड़ कर मर रहे हैं, गांवों में....