लर्निग लाइसेंस वालो के लिए आई बड़ी खबर, हो सकती है दिक्कत, पढ़ें पूरी जानकारी

0
227

आप लर्निग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो सवा महीने इंतजार करना होगा। बुधवार को जिन लोगों ने आवेदन किया उन्हें 25 अगस्त का स्लॉट मिला है। सोमवार से संभागीय परिवहन कार्यालय में लर्निग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आरंभ हुई है।

आरटीओ के सारथी भवन में स्थायी, र्लिनंग, नवीनीकरण और डुप्लीकेट मिला कर प्रतिदिन 350 से 370 लाइसेंस बन रहे हैं। रोजाना लर्निग लाइसेंस के 60 स्लाट निर्धारित किए गए हैं। इसमें लंबी वेटिंग चल रही है।

स्थाई लाइसेंस के स्लाट 360 प्रतिदिन है। इससे स्थाई लाइसेंस के लिए सात से 10 दिनों में ही आवेदकों को स्लाट मिल रहा है।

बताते चलें कि डुप्लीकेट, नवीनीकरण के लिए 25-25 स्लाट निर्धारित किए गए हैं। जिस कक्ष में फोटो आदि औपचारिकताएं पूरी करने कार्य होता है वहां पर एक बार में केवल 16 लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। पहले जहां ढ़ाई बजे तक लाइसेंस बनते थे अब दो-दो घंटे की तीन शिफ्टों में काम हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here