Home कोविड कहीं दोनों तरफ खुले बाजार तो कहीं पुलिस ने बंद कराया

कहीं दोनों तरफ खुले बाजार तो कहीं पुलिस ने बंद कराया

प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मेरठ में ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि डीएम अनिल ढींगरा ने स्पष्ट कर दिया था कि पूर्व की भांति बाजार रोस्टर के मुताबिक ही खुलेंगे। इसके बावजूद शहर में कहीं दोनों तरफ बाजार खुल गए तो कहीं रोस्टर के मुताबिक खुले बाजार को पुलिस ने बंद करा दिया।

सूरजकुंड रोड पर बाजार सुबह छह बजे ही दोनों साइड के खुल गए थे। इस दौरान दुकानदारों का कहना था कि प्रदेश सरकार ने सप्ताह में पांच दिन बाजार खोलने के आदेश कर दिए हैं, इसलिए अब अन्य आदेश गौण हो जाते हैं। सूरजकुंड रोड पर बाजार में दोनों तरफ दुकानें खुल गई थी, यहां पर पुलिस नजर नहीं आई। इसी तरह से हापुड़ अड्डा, भगत सिंह मार्केट, लिसाड़ी गेट, गढ़ रोड पर भी दोनों तरफ दुकानें खुली नजर आई।

इसके अलावा ब्रह्मपुरी में शिव चौक पर भी दुकान खोलने को लेकर हंगामा हुआ। यहां लोगों का कहना था कि ब्रह्मपुरी इलाके में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉट स्पॉट है लेकिन पुलिस ने एक दुकान को खुलवा दिया। लोगों ने इकट्ठे होकर इसका विरोध किया और कहा कि हॉटस्पॉट में दुकान नहीं खुल सकती। काफी देर तक हंगामा हुआ।

Must Read

कहीं दोनों तरफ खुले बाजार तो कहीं पुलिस ने बंद कराया