आज भड़रिया नवमी है। इस दिन अबूझ सहालग होने के कारण शहर से देहात तक शादियां होंगी। लॉकडाउन के दौरान करीब डेढ़ हजार शादियां कोरोना के कारण टल गई थीं। अब 30 लोगों की उपस्थिति की पाबंदियों के बीच शादियां हो रही हैं।
मेरठ मंडप एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गुप्ता के अनुसार 173 मंडपों में शादियां हैं। उधर मेरठ टेंट डेकोरेटर्स हायरर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुशील कुमार गर्ग डेरेवाले कहते हैं कि काफी संख्या में टेंट के भी ऑर्डर हैं। गली, पार्क में भी समारोह होंगे।
पंडित विनोद त्रिपाठी कहते हैं कि गुप्त नवरात्र पूर्ण होने के साथ ही अबूझ मुहूर्त सिद्धिदात्री तिथि 29 जून को है। यह स्वयं सिद्ध मुहूर्त है और अबूझ सहालग भी होते हैं।ज्यो
भारत ज्ञान भूषण कहते हैं कि वार, नक्षत्र, योग, शुक्र अस्त, गुरु अस्त, सूर्य, चंद्र, गुरु की गोचर पर विचार करना या बूझना कोई आवश्यक नहीं होता है।