मेरठ में कोरोना का कहर जारी है। जिससे शहर की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह ही होती जा रही है। कल दिनांक 19 मई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक और संक्रमित की मंगलवार को मौत हो गई।
वहीं टीपी नगर के निजी चिकित्सक समेत पांच नए संक्रमित भी मिले हैं। मेरठ में संक्रमितों की संख्या 345 हो गई है, और इनमे से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
शहर में बाहर से आए लोगों के संक्रमण से खतरा और बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग फिर से नई चेन का खतरे को लेकर चिंतित है। जिले में अब तक दो प्रवासी संक्रमित मिल चुके हैं।
एक चेन खत्म नहीं होती, दूसरी शुरू हो जाती है। ऐसे में कोरोना संदिग्धों की तलाश करना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन रही है।
महाराष्ट्र से आया युवक मिला पॉजिटिव
4 दिन पहले महाराष्ट्र से गांव अतराडा पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर गांव के उस हिस्से को सील किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोनावायरस से जुड़ी चेन को तोड़ने में जुट गई है।
बागपत में सब्जी आढती मिला पॉजिटिव
बागपत के बड़ौत में सब्जी आढ़ती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खलबली मच गई है। सीएमओ डाॅ आरके टंडन ने बताया कि जिले में रैंडम जांच सैंपल लिए गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट में बुधवार को सब्जी व्यापारी संक्रमित पाया गया है।