शहर धीरे धीरे अनलॉक होना शुरू हुआ ही था कि बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने से कोरोना संक्होरमण बढ़ने लगा है। आज मंगलवार को कोरोना संक्रमित 33 नए मरीजों की रिपोर्ट ने प्रशासन के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। वहीं, आज 5 मौत भी कोरोना संक्रमण के कारन हो चुकी है।
आज कुल 427 सैंपलो की जांच की गई जिसमे से 33 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, और अभी 342 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है, आज के संक्रमित मरीजो को मिलकर मेरठ में कुल 705 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है
अभी तक मेरठ में कुल 443 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है और अभी भी 209 मरीजो का इलाज चल रहा है