मेरठ से फिर एक बार बुरी खबर सामने आई है जिसमे एक कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया है
आज मेरठ में कोरोना संक्रमण की वजह से एक और मरीज ने अपनी जान खो दी है, यहाँ 38 वर्षीय मरीज Diabetic and Hypertension का भी मरीज था जिसने मेरठ के मेडिकल कॉलेज में अपनी जान गँवा दी
अब मेरठ में इस मौत को मिलाकर कुल 21 लोगो ने अपना जान खो दी है और इससे पहले मेरठ मिले कुछ नए मरीजो से मेरठ में कोरोना का आंकड़ा 345 पहुँच चूका है
अब तक मेरठ में 175 मरीज कोरोना को टक्कर देकर अपने घर लौट चुके हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं