जहाँ मेरठ में कल कुल 7 मरीज मिले थे, वही आज फिर से एक बार 9 मरीज सामने आने से संख्या 427 पर पहुँच गई है
आज मेरठ में कुल 9 नए मरीज सामने आये हैं जिनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है –
- ईश्वरपुरी – 1
- अहमद नगर – 1
- असोडा हाउस कचहरी रोड – 1
- रजबन – 2
- पूर्व सेख्लाल – 2
- मोरीपाडा – 2
मेरठ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढती जा रही जो कि प्रशासन के लिए अच्छा संकेत हैं, मेरठ में अब तक कुल 313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और घर लौट गए हैं
वही पर दूसरी ओर, मेरठ में अब कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजो की संख्या भी 27 पर पहुँच चुकी है
सोमवार को लेकर एक खबर ये भी
मेरठ में अभी कोई राहत नहीं, दो दिन बाद लिया जाएगा फैसला, ज़िला अधिकारी ने विभागों से मांगी है रिपोर्ट्स।