मेरठ फिर से एक बार सुर्ख़ियों में आ गया है और इस बार फिर से मुद्दा है रेलवे स्टेशन का जहाँ पर लोग करीब 2 किमी लम्बी लाइन लगाये धूप में खड़े हुए थे जिन्हें बिहार और प. बंगाल जाना था
दर असल आज मेरठ से 2 ट्रेने बिहार और प. बंगाल जाएँगी जिसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन हुए हैं, लेकिन सभी लोग एक लम्बी लाइन लगाकर अपने नम्बर का इंतजार कर रहे थे, फिर काफी समय बाद वह पर प्रशासन ने टेंट का कम शुरू कराया जिससे लोगो को धूप से राहत मिल सके
देखें विडियो –
Video Source: Jatin Kashyap
ट्विटर पर विडियो लगातार वायरल हो रही है –
#मेरठ का सिटी रेलवे स्टेशन। बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए आज दो ट्रेनें जानी हैं। प्रवासी मजदूर 2 किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े हैं। देखिए…#Meerut
Source : @Jatinkashyap0 pic.twitter.com/DwOCOuIzKR
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) May 31, 2020