कल मेरठ में 2 नए मरीज मिलने से मेरठ में संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है, इनमें 296 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, मेडिकल कॉलेज में भर्ती हापुड़ के बुजुर्ग की भी मौत हो गई।
19 मई से मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्रह्मपुरी के माता बाग निवासी माता प्रसाद (85) ने बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे दम तोड़ दिया। वह हृदय रोगी थे, पेसमेकर भी लगा हुआ था। अब तक जितने लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनमें माता प्रसाद सबसे ज्यादा उम्र के थे।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि नए संक्रमितों में शास्त्री नगर सेक्टर दो के 52 साल के सब्जी विक्रेता और 58 साल की किदवई नगर की महिला है।
वहीं बृहस्पतिवार को 17 लोगों की अस्पताल से छुट्टी की गई है। इन सभी को घर भेज दिया गया है। अब जनपद में कुल 79 केस सक्रिय है।