पिछले एक सप्ताह से जहां मेरठ जिले में कोई नया हॉटस्पॉट इलाका नहीं बनाया गया। वही जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए शहर और देहात के 52 इलाकों से सील हटाने के आदेश दिए हैं। अब यह सभी 52 इलाके ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर इन इलाकों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। जिसमें सीएमओ ने रिपोर्ट दी है कि यहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है।
इन इलाकों में गांव सोलाना, सिसौली, मुंडाली, जिसोरा, ललियाना, शिवपुरी, अमर सिंहपुर, परीक्षितगढ़, मेन बाजार अजराड़ा, बड़ा हसनपुर, मोहल्ला जलालुद्दीन माछरा, दतावली, उल्देपुर, बाफर, गिरजाघर इस्लामनगर होली चौक, शिवलोकपुरी, कृष्णा नगर, आदर्श नगर सरधना, मोहल्ला इस्लामाबाद, भोपाल विहार, संजय नगर, भोला रोड स्थित कृष्णा विहार, गोलागढ़, शताब्दीनगर, मोहकमपुर, शंभूनगर, एस्ट्रोन कॉलेज शामिल हैं।
इनके अलावा श्रद्धापुरी फेज 2, बाल एकेडमी वाली गली ब्रह्मपुरी, पूर्वा महावीर, बागपत गेट, पूर्वा ताहिर हुसैन, असौड़ा हाउस, पूर्वा इलाही बख्श, हरीनगर, सूरजकुंड आर्य नगर, एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, दुर्गा नगर कैलाशपुरी, खैर नगर, मक़बरा, शाहनत्थन, साउथ इस्लामाबाद, फैयाज अली, ढ़बाई नगर, अहमदनगर, लखीपुरा, लालकुर्ती बाउंड्री रोड, गांव सीना, गांव सनोता, सरधना, ग्राम रिठाली और गांव चौबला शामिल हैं|