मेरठ में अब कोरोना संक्रमण PAC के जवानों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है और आये दिन नए मामले सामने आ रहे हैं
आज मेरठ की छठी वाहिनी PAC के 3 और जवान कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और इनमे कोरोना की पुष्टि हुई है, इससे पहले भी मेरठ में PAC के 15 केस सामने आ चुके थे,
इसके बाद मेरठ में आज ही 2 महिलाऔर एक पुलिस सिपाही भी कोरोना संक्रमित मिले हैं
आज के 6 मामले मिलाकर अब तक मेरठ में PAC के 18 केस और अगर बात करें पुरे मेरठ की, तो अब तक कुल 364 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है
मेरठ में अभी तक कोरोना से 185 लोग सही होकर घर लौट चुके हैं और जान गँवा देने वालो का आंकड़ा भी 21 पर पहुँच चूका है