शहर-सदर सर्राफा, घंटाघर, मीना बाजार अनलॉक हो गया। रविवार से शहर-सदर सर्राफा खुल जाएगा। घंटाघर से मीना बाजार केसरगंज, छतरी वाला पीर से जली कोठी के बाजार भी खुलेंगे। उन बाजारों को अनलॉक करते हुए बाजारों के खुलने का रोस्टर नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह और सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने जारी कर दिया। दूसरी ओर, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम सुनीता सिंह तथा सीओ कैंट हरिमोहन सिंह सदर सर्राफा बाजार को अनलॉक करते हुए रोस्टर जारी कर दिया।
एसीएम से मिले सदर सर्राफा व्यापारी, बाजार हुआ अनलॉक : सदर सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने सदर प्रभारी एसीएम सुनीता सिंह ने मिले। व्यापारियों ने सर्राफा बाजार की सभी दुकानों और मार्केट को खोलने की मांग की। कहा सप्ताह में छह दिन बाजार एक साथ खोले जाए। प्रशासन ने फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही खोलने की अनुमति दी है। सदर सर्राफा रविवार, शुक्रवार और मंगलवार को बाजार खुलेगा। इस दौरान अध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, महामंत्री रंजीत जैन, मंत्री अनिल जैन बंटी तथा अनिल भारद्वाज मौजूद रहे।
शहर और सर्राफा बाजार खुलने का रोस्टर
सदर बाजार : दाई और बाई दोनों पटरी : रविवार, मंगलवार, शुक्रवार
शहर सर्राफा बाजार : रविवार, मंगलवार और गुरुवार
घंटाघर से मीना बाजार, केसरगंज पुलिस चौकी तक : बाई पटरी : रविवार, बुधवार, शुक्रवार (सोमवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी)
दाई पटरी की दुकानें : मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार
छतरी पीर से जली कोठी तक : बाई पटरी : रविवार, बुधवार, शुक्रवार (सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी)
दाई पटरी की दुकानें : मंगलवार, गुरुवार, शनिवार