जैसे कि हम आपको लगातार मेरठ की समस्याओ के रूबरू करा रहे हैं, ऐसे ही कुछ लोग मेरठ की समस्याएं ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं और उनके समाधान की मांग कर रहे हैं
आज फिर एक बार मेरठ के ही विकास जैन ने ट्विटर पर अपनी समस्या बताते हुए लिखा है कि –
सर हमको बीपी की बीमारी है दावा लेने के लिए का रहे थे कहने पर भी हमारी स्कूटी का ६५०० का चालान कर दिया क्या उचित है अमेरजेंसी में आदमी दवा भी नहीं ला सकता है मार्गदर्शन करें
आप विकास जैन द्वारा किया गया ट्विट यहाँ पर देख सकते हैं –
https://twitter.com/vikasjain4bjp/status/1262262356840607744
इसमें उन्होंने मेरठ के डीएम, उत्तर प्रदेश के सीएम औरनरेन्द्र मोदी जी को भी टैग किया है
इसके अगले ही ट्विट में विकास जैन ने अपने मोबाइल पर आये हुए MSG को शेयर किया है जिसमे उनका 6500 रूपये का चालान हुआ बताया गया है
Your challan number is UP25254200518072104 for UP15CA3465 having total challan amount as Rs 6500. For online payment of challan visit : https://t.co/hPZjRpxQWB You can also contact SP/CO Traffic Police Meerut for disposal of challan.@UPGovt @Uppolice @myogiadityanath @PMOIndia https://t.co/FfDyv98Pcx
— vikas jain (@vikasjain4bjp) May 18, 2020
ट्विटर पर ऐसी ही कई शिकायते आती रहती हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत होती है और मेरठ पुलिस ट्विटर पर काफी सक्रिय है