Home Breaking News पहली बार कोरोना को लेकर पांच जोन में बंटा मेरठ

पहली बार कोरोना को लेकर पांच जोन में बंटा मेरठ

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के निर्देश पर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम के बालाजी ने मेरठ शहर को पांच जोन में बांट दिया है। हर जोन में एक-एक एसडीएम, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही नगर निगम के सभी 90 वार्डों में एक बार फिर कोरोना निगरानी समिति को सक्रिय करने को कहा गया है। अब जिला स्तर के साथ ही शहर में जोनल स्तर पर कार्रवाई होगी। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर को संवेदनशील बताया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

कमिश्नर ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। उसके बाद डीएम, सीडीओ, एडीएम सिटी, सीएमओ, एसीएमओ आदि के साथ विचार-विमर्श कर मेरठ शहर को लेकर चिंता जताई थी। कमिश्नर के निर्देश के तहत बुधवार को डीएम ने शहर को पांच जोन में बांट दिया है। एडीएम सिटी और सीएमओ को निगरानी का दायित्व दिया गया है। वहीं हर एक जोन में सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसीएम और एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ की टीम बना दी गई है। यह टीम संबंधित जोन में कोरोना संक्रमित मरीजों, अस्पताल में हो रहे इलाज, संक्रमण की स्थिति और संक्रमितों के संपर्को की जांच पर विशेष तौर से फोकस करेगी। शहर में संक्रमण को रोकना और हो रही मौत को नियंत्रित किया जाना आवश्यक माना जा रहा है।

Must Read

पहली बार कोरोना को लेकर पांच जोन में बंटा मेरठ