Home Breaking News स्कूल खोले जाने को लेकर प्रशासन के साथ बैठक आज

स्कूल खोले जाने को लेकर प्रशासन के साथ बैठक आज

अनलॉक प्रक्रिया के तहत 19 अक्तूबर से स्कूल खुलने हैं। इसकी तैयारी के लिए प्रशासन के साथ शनिवार को स्कूल संचालकों की बैठक होगी।

इसके तहत स्कूलों में सैनिटाइजेशन से लेकर सिटिंग प्लान और सामाजिक दूरी के लिए गोल घेरे बनाए जा रहे हैं। वहीं, आज शहर के सभी स्कूलों के संचालकों की डीएम के साथ बैठक होगी। जिसमें स्कूल समस्याओं और चुनौतियों को उठाएंगे। द अध्ययन स्कूल में शुक्रवार को लाल रंग के रिबन बांधकर सिटिंग प्लान तैयार किया है। लाल रंग के रिबन वाली कुर्सियों पर छात्र नहीं बैठ सकेंगे। वहीं, अभी तक स्कूल में 56 बच्चों के अभिभावकों ने सहमति दी है।

कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई पुन: प्रारंभ किए जाने के संबंध में 17 अक्तूबर को बैठक बुलाई गई। इसमें मानक संचालन प्र्रक्रिया के बारे में विमर्श किया जाएगा। बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में होगी।

Must Read

स्कूल खोले जाने को लेकर प्रशासन के साथ बैठक आज