अनलॉक-1 में व्यापारियों द्वारा धड़ल्ले से प्रयोग किये जा रहे पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम ने हल्ला बोल दिया है। निगम के इस अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने हंगामा कर बाजार बंद कर दिये। बाद में शासन का आदेश का हवाला देकर नगर निगम दफ्तर के सामने घंटाघर, कोटला आदि इलाकों में निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चलाकर करीब 18 किलो पॉलीथिन जब्त किये। व्यापारियों को मुकदमे की चेतावनी दी गई। नगर आयुक्त डा.अरविन्द कुमार चौरसिया का कहना है कि पॉलीथिन से शहर के नाले चोक हो रहे हैं। नालों के सिल्ट में 60 से 70 प्रतिशत पॉलीथिन निकल रहा है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाकर 18 किलो से ज्यादा जब्त किये। प्रवर्तन दल अधिकारी रिटायर्ड कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में प्रवर्तन दल की टीम लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में पहले टाउन हॉल पहुंची। स्वास्थ्य निरीक्षक ऋषिपाल के साथ मिलकर घंटाघर स्थित पालिका बाजार, कोटला बाजार तथा घंटाघर इलाके में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया । अभियान के दौरान दो सौ से अधिक दुकानों की तलाशी लेकर 18 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किये। एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों को नोटिस भी थमाया गया। सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई ।