नगर पंचायत कर्मियों के घर सैनिटाइज कराए

0
229

नगर पंचायत शाहजहांपुर में सफाई नायक व किठौर में एक सफाई कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां कुल 79 लोगों की जांच की गई। अन्य सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ईओ ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय एवं कर्मचारियों के घर को सैनिटाइज कराया जाएगा। काफी कर्मचारी बाकी रह गए हैं। उनकी जांच मंगलवार को की जाएगी। डॉ. आलोक नायक ने बताया कि पॉजिटिव आने वाले कर्मचारियों के स्वजनों की भी जांच कराई जाएगी।

कर्मचारी बिना मास्क, सैनिटाइजर, बूट, चश्मा और फेस शील्ड के काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को बिना किसी सुरक्षा के ही सफाई के लिए भेज दिया जाता है। सुरक्षा कवच के नाम पर नगर पंचायत उन्हें कुछ भी मुहैया नहीं करा रही है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार कहने के बाद भी उन्हें सुरक्षा सामग्री मुहैया नहीं कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here