यदि आप घर बैठे विश्व प्रसिद्ध बनारस के काशी विश्नवाथ मंदिर और अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी का प्रसाद प्राप्त करना चाहते हैं तो डाक विभाग आपकी इच्छा पूरी करेगा। डाक विभाग ने नई सेवा शुरू की है। डाकघरों में इएमओ (इलेक्ट्रानिक मनी आर्डर) बुकिग के माध्यम से काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस और हनुमानगढ़ी अयोध्या का प्रसाद घर बैठे मंगा सकते हैं। मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने बताया कि सभी डाकघरों में यह सुविधा दी गई है। प्रचार-प्रसार के लिए सभी डाकघरों में यह सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा रही है।