Home Breaking News ओपन मेरिट से दाखिले का आज अंतिम दिन

ओपन मेरिट से दाखिले का आज अंतिम दिन

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबंद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट से एडमिशन का आज अंतिम दिन है। तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक विवि ने ओपन रजिस्ट्रेशन और ओपन एडमिशन का मौका दिया है। पांच दिसंबर के बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद हो जाएगी। वहीं, खेल ट्रायल वाले छात्र-छात्राएं आज से ऑफर लेटर डाउनलोड करने के बाद पांच दिसंबर तक एडमिशन ले सकते हैं।
ओपन मेरिट से दाखिले का आज अंतिम दिन
विवि के प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम में पंजीकृत तथा फिजिकल टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों की वरीयता सूची बुधवार को जारी की जाएगी। इसके ऑफरलेटर भी आज से ही डाउनलोड होंगे। इसके बाद छात्र-छात्राएं बुधवार से पांच दिसंबर तक संबंधित कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।
ओपन मेरिट से दाखिले का आज अंतिम दिन
मंगलवार को महज 318 दाखिले हुए स्नातक कोर्सों में मंगलवार को महज 318 छात्र-छात्राओं ने ही दाखिला लिया। विवि में अब तक 98245 दाखिले हो चुके हैं। अभी भी सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में एक लाख सीटें खाली हैं। वहीं, दूसरी तरफ एडेड और राजकीय कॉलेजों में दाखिला लेने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि कई कॉलेजों में बीए तक में मेरिट 65 फीसदी से नीचे नहीं आ रही है।

Must Read

ओपन मेरिट से दाखिले का आज अंतिम दिन