साढ़े तीन महीने से सूने पड़े खेल मैदानों पर अब फिर से खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आएंगे। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन में मैदानों को सशर्त खोलने की अनुमति मिल गई है। लेकिन मैदानों पर दर्शक के अलावा भारी भीड़ नहीं जुटनी चाहिए। जिसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।
खबर सुनकर खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों में खुशी की लहर है। कोच अतहर अली ने बताया उन्होंने मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन जारी कर एकेडमी खोलने की मांग की थी। खेल प्रशिक्षकों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न होने लगी थी। भामाशाह पार्क के सीनियर कोच संजय रस्तौगी ने कहा खिलाड़ियों का सब्र अब टूटने लगा था, लेकिन कोरोना की लड़ाई हमें भूलनी नहीं है।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अभी सभी खिलाड़ियों को मैदान पर आने की इजाजत नहीं होगी। सीनियर और जूनियर के हिसाब से अलग-अलग समय तय किया जाएगा। सुबह और शाम अलग-अलग शिफ्ट में अभ्यास होगा। इसके अलावा गांधीबाग के कोच तनकीब अख्तर, दधीचि एकेडमी के कोच नदीम अब्बासी, राधा गोविंद एकेडमी के कोच अभिषेक राय, हॉकी कोच प्रदीप चिन्यौटी, फुटबॉल कोच ललित पंत व शाहरुख व अन्य खेल प्रशिक्षकों ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।