कोरोना वायरस ने रोडवेज कर्मचारियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को भैंसाली डिपो में तैनात क्लर्क और एक परिचालक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक ही दिन में दो पॉजिटिव मरीज मिलने से भैंसाली डिपो समेत सोहराब गेट और मेरठ डिपो के कर्मचारियों में खलबली मच गई है।
एक सप्ताह पूर्व भैंसाली बस डिपो पर तैनात यातायात निरीक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर मेरठ डिपो, भैंसाली डिपो और सोहराब गेट डिपो स्थित समस्त कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार परिचालक और एआरएम भैंसाली डिपो कार्यालय में तैनात एक क्लर्क कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमित पाए गए क्लर्क ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियों के बयान दर्ज किए थे। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि जिन लोगों के बयान दर्ज कराए गए थे उनकी भी करोना जांच की जानी चाहिए।