ऊर्जा भवन में कोरोना संक्रमित निकल आने के बाद अफसरों, कर्मचारियों में खलबली मची है। अधीक्षण अभियंता मुख्यालय ने जिस शाखा में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला है, वहां फिलहाल सभी 28 कर्मचारियों को सेल्फ क्वारंटाइन होने के निर्देश जारी कर दिए। साथ ही कहा कि 17 जून को जांच के लिए ऊर्जा भवन में उपस्थित हो।
अधीक्षण अभियंता मुख्यालय राजेंद्र भान सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। बताया कि ऊर्जा भवन में सौभाग्य योजना के तहत मैसर्स मेघज कंपनी का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला है। पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी अधिकारी, कर्मचारी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए है। उनकी सूची तैयार की गई। इसमें 28 कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया।
सभी को निर्देश दिए कि वह पांच दिन के लिए सेल्फ क्वारंटाइन हो जाए। साथ ही फिलहाल इन सभी कर्मचारियों के ऊर्जा भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी। 17 जून को इन सभी कर्मचारियों की ऊर्जा भवन में जांच होगी। दूसरी ओर, एमडी पीवीवीएनएल ने भी अब और अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। अब दफ्तर में मास्क लगाकर आने वाले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।