अनलॉक-1 में शहर के छह थाना क्षेत्रों में मंगलवार को जिला प्रशासन की छूट के मुताबिक दुकानदारों, व्यापारियों ने दुकानें, शोरूम, प्रतिष्ठानों को खोलकर कर साफ-सफाई की। इस दौरान पहले की तरह से दुकानों में चूहों, दीमक, सीलन से बड़ा नुकसान हुआ मिला। चोरी की घटना की भी पता चला। कपड़ों, जूते-चप्पल, मिठाई की दुकानों में नुकसान को देखकर व्यापारी व्यथित हुए। कई दुकानों को सदमा बैठ गया। काफी देर बाद होश आया। इस दौरान पुलिस बाजारों मे घूमती रही। वीडियोग्राफी भी कराई गई।
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संगठनों की मांग पर डीएम अनिल ढींगरा ने पिछले सप्ताह शहर के 12 थाना क्षेत्रों में स्थिति बाजारों को खोलकर साफ-सफाई करने के लिए तीन घंटे की छूट दी थी। पहले चरण में रविवार को बाजार खुले थे। दूसरे चरण में छह थाना क्षेत्रों में बाजार खुले। शहर के सिविल लाइंस, मेडिकल, नौचंदी, गंगानगर, सदर, रेलवे रोड थाना क्षेत्र के बाजारों में दुकानदार तय समयावधि में सशर्त साफ-सफाई का कार्य किया। बाजारों में पुलिस और व्यापार संघों के पदाधिकारी घूमते रहे। प्रशासन के आदेश के मुताबिक एक बजे से चार बजे के बीच दुकानदारों ने अपनी दुकानों, शोरूम और प्रतिष्ठानों के आधे शटर खोलकर उनमें साफ-सफाई की।
इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीमें पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में घमूती रही। पुलिल की नजरें ऐसे दुकानदारों पर रही, जो सामान बेचने की कोशिशों में थे। पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई। इस दौरान व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी बाजारों में घूमते रहे। मंगलवार को भी दुकानदारों को सिर्फ साफ-सफाई के लिए दुकानों को खोलने की इजाजत थी। तीन घंटे की समयावधि में दुकानों की साफ-सफाई करने के साथ ही दुकान को व्यवस्थित किया। सुरक्षा के उपाय किए और दुकान में रखे जरूरी कागजात निकाले।