कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इन मरीजों में अधिकांश ऐसे हैं, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं। इसके बाद भी जांच में यह कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे मरीजों के मिलने से डाक्टर भी सहमे हुए हैं।
दिल्ली रोड निवासी 42 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज के मेडिकल अस्पताल में भर्ती होने पर जब इनकी हिस्ट्री फाइल में दर्ज की तो डाक्टर भी चौंक गए। इस मरीज का कहना है कि कोई परेशानी नहीं अचानक से सांस फूलना शुरू हो गया। इससे पहले न कोई बुखार और गले में खराश थी। डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने तत्काल कोरोना जांच की सलाह दी। जांच कराई तो सैंपल पॉजिटिव आया है।
इसी तरह कुछ सदर निवासी 35 युवक को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। अचानक रात में सोते समय सांस में परेशानी शुरू हुई। एक बाद एक कई उल्टी हो गईं। रात में फैमली डाक्टर से दवा लेकर वह अगले दिन समान्य हो गए। इसके दो दिन बाद फिर से हालत बिगड़ी तो डाक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।व
गाजियाबाद की गर्भवती महिला की मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी हुई। 32 वर्षीय महिला में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। गर्भवती महिला ने डिलीवरी से पहले एहतियातन जांच कराई तो यह कोरोना पॉजिटिव मिली।इ
अलावा सेक्टर-13 में अमरावती से आए परिवार के 13 सदस्यों में 8 ऐसे थे जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। यह केवल सम्पर्क में आने की वजह से कोरोना की चपेट में आए। इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। इन्होंने जांच कराई तो यह पॉजिटिव आई यह अपने आप अस्पताल में भर्ती हो गए। समय से इलाज मिला अब सभी ठीक हैं।
डॉ. विश्वास चौधरी, जिला सर्विसलांस अधिकारी कहते हैं कि जिन मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं होते है वह संपर्क, ट्रेवल हिस्ट्री, कंटेनमेंट जोन में जाने वाले हो सकते हैं। ऐसे लोग स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। विभाग ऐसे मरीजों की जांच कराएगा। पिछले एक महीने में ऐसे बहुत सारे कोरोना मरीज मिलें है जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला है।