थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शुक्रवार रात शादी समारोह में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर रिपोर्ट दर्ज की है।खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शुक्रवार रात को एक शादी समारोह चल रहा था, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब शादी समारोह में कुछ युवकों ने पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की कर दी। बाद में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि रेड एंड प्वाईंट यानि बिना परमीशन के शादी समारोह में भीड जुटने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ किठौर का कहना है कि शादी समारोह में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन नहीं करने पर मुकदमा दर्ज किया गया।